Bareilly News: मौलाना तौकीर और पुलिस के बीच धक्कामुक्की, जुमे की नमाज के बाद समर्थकों संग सड़क पर कर रहे थे प्रदर्शन
Maulana Tauqeer Bareilly News: बरेली में इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (आइएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा और पुलिस के बीच उस वक्त धक्का मुक्की हो गई जब वे नमाज के बाद सड़क पर प्रदर्शन करने निकले थे. पुलिस ने मौलाना को धक्का देकर पीछे कर दिया, जिसके बाद मौलाना को वापस लौटना पड़ा. बता दें कि मौलाना तौकीर ने ज्ञानवापी मामले पर जुमे की नमाज के बाद जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया था, इसके मद्देनजर पुलिस पहले से सतर्क थी. वहीं गुरुवार को हल्द्वानी की घटना ने भी मौलाना के इरादों में आग में घी का काम किया जिसके बाद मौलाना बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन करने सड़क पर निकल पड़े.