Mayawati Birthday: कैसे बना और टूटा मायावती का सियासी तिलिस्म, अनसुने किस्सों की पूरी दास्तां
Jan 15, 2023, 13:05 PM IST
Mayawati Birthday: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर 4 बार बैठने वाली बसपा सुप्रिमो मायावती, आज पूरे 66 साल की हो गईं हैं. साल 1984 से राजनीति में आने वाली मायावती ने उत्तर प्रदेश में गठबंधन से लेकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई. मायावती का सियासी तिलिस्म साल दर साल जमकर चढ़ा लेकिन फिर एक ऐसा दौर आया कि कभी 206 सीटों पर कब्जा करने वाली बसपा आज सत्ता में सिर्फ एक सीट लिए घुम रही है. देखिये मायावती की सियासी माया की पूरी कहानी.