Loksabha Election 2024: `बहनजी` का प्लान `भाईजान`, `I.N.D.I.A` गठबंधन वाले परेशान
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीएसपी ने लगभग हर सीट पर अपने प्रत्याशी फाइनल कर लिए हैं. दलित और ब्राह्मण कार्ड के साथ ही मायावती ने दस सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया है. वीडियो में देखें पूरा समीकरण...