MCD Election 2022: पार्टी कार्यकर्ताओं ने ही आम आदमी पार्टी के विधायक को बुरी तरह पीटा
Nov 22, 2022, 11:18 AM IST
AAP MLA Beaten Viral Video: दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है आम आदमी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी तीनों पार्टियां जोर शोर से प्रचार कर रही हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुछ लोग गुलाब सिंह यादव के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं और जिसके बाद गुलाब सिंह यादव मौके से भाग छूटे. यह वीडियो बीजेपी और कांग्रेस ने भी शेयर किया है और आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा है. आरोप लगाया जा रहा है कि एमसीडी चुनाव में टिकट बांटने को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ही विधायक गुलाब सिंह यादव से मारपीट की. वहीं विधायक गुलाब सिंह यादव ने इन आरोपों से इनकार किया है.