VIDEO: नहीं रहे MDH मसालों के `बादशाह`, महाशय धर्मपाल गुलाटी का हार्ट अटैक से निधन
Dec 03, 2020, 09:31 AM IST
देश में मसालों की बड़ी कंपनी महाशिया दी हट्टी (MDH) के मालिक महाशय धर्मपाल का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. 98 साल के महाशय धर्मपाल ने गुरुवार सुबह 5.38 बजे अंतिम सांस ली. महाशय धर्मपाल को कोरोना हुआ था, जिसके बाद वह ठीक हो गए थे. अब दिल का दौरा पड़ने से उनका कोरोना से ठीक होने के बाद हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ. बता दें, व्यापार और उद्योग में उनके बेहतरीन योगदान के लिए साल 2019 में उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मभूषण से सम्मानित किया था.