Yakub Qureshi: जेल मे पंचायत लगा रहे थे याकूब कुरैशी, शासन ने अलग-अलग जेलों में शिफ्टिंग के दिए आदेश
Jan 17, 2023, 17:27 PM IST
Yakub Qureshi:पश्चिम उत्तर प्रदेश का बड़ा मुस्लिम चेहरा और बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी समेत उसके बेटों की जेल शिफ्टिंग की गई है. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद जेल जाने पर याक़ूब कुरैशी और उसके बेटों से मिलने वालों का तांता लगा हुआ था.