Meerut News: इलाके में डबल मर्डर, बंद मकान में नानी और नवासी की चाकू से गोदकर हत्या ..
Aug 08, 2022, 18:23 PM IST
Meerut News: मेरठ में दिन निकलते ही डबल मर्डर की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना में एक 60 साल की बुजुर्ग महिला अपनी 12 साल की नवासी के साथ घर में रहती थी जहां देर रात घर में किसी परिचित ने घर में दाखिल होकर नानी और नवासी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मासूम बच्ची के मां-बाप मेरठ के ही अन्य किसी इलाके में रहते थे. हत्यारा घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. हत्यारे की एंट्री घर के पिछले दरवाजे से हुई क्योंकि फ्रंट गेट पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था जिसमें कोई भी आता जाता नहीं दिखा. हत्याकांड की सूचना मिलते अधिकारी मौके पर पहुंचे. हत्या से जुड़े सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, पुलिस को अभी तक ना तो हत्या की वजह का पता चल सका है और ना ही हत्यारों का कोई सुराग मिला है. पुलिस के अधिकारियों की माने तो उनका कहना है कि किसी परिचित ने ही हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया है.क्योंकि घर में पिछले गेट से एंट्री सहमति से हुई थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए है. हत्याकांड से जुड़े अन्य पहलुओं पर भी जांच की जाएगी.