100 साल बाद कुछ ऐसा दिखेगा मेरठ का घंटाघर, AI ने बनाई डरावनी तस्वीरें
Sep 07, 2023, 19:02 PM IST
Meerut Ghantaghar AI Video: सोशल मीडिया पर आये दिन AI Tools किसी ने किसी की तस्वीरें बना रहा है. ऐसे ही AI ने मेरठ की कुछ तस्वीरें बना है, जिसमें मेरठ के प्रसिद्ध स्पॉट को बेहद ही डरावने तरीके से दर्शाया जा रहा है. मेरठ का घंटाघर हो या आबूलेन हर यहाँ तक कि मेरठ कैंट तक की तस्वीरें AI ने बनाई हैं.