VIDEO: किसान आंदोलन की वजह से जाम हुई सड़क, तो पैदल ही दुल्हन लेने निकल पड़ा दूल्हा
Fri, 27 Nov 2020-7:54 pm,
किसान इस वक्त कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं. 'दिल्ली चलो' आंदोलन के साथ लगातार किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. ऐसे में किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने जगह-जगह पर बेरिकेड्स लगा दिए हैं. इस वजह से सड़कें भी जाम हैं. मेरठ की ऐसी ही बंद सड़क में शादी के लिए जा रही एक बारात फंस गई. जब बारात काफी देर तक फंसी रही, तो दुल्हा पैदल ही निकल पड़ा. दुल्हे के निकलने के बाद बाराती भी पदैल ही शादी के लिए चल पड़े. आप देख सकते हैं वायरल वीडियो.