Meerut Hair Growth Medicine: महज 20 रुपये में उगेंगे बाल? सिर पर दवा लगवाने के लिए उमड़ी भयंकर भीड़
Meerut Hair Growth Medicine: मेरठ के लिसाड़ी गेट के समर गार्डन में गंजे लोगों की भीड़ टूट पड़ी. भीड़ इतनी बढ़ गई कि उन्हें टोकन देकर लाइन में खड़ा कराया गया. दरअसल, दावा किया गया था कि यहां बाल उगाने के लिए महज 20 रुपये में दवा मिल रही है. जिससे भयंकर भीड़ उमड़ गई. वीडियो देखें