जब लक्ष्मीकांत वाजपेयी को आया गुस्सा, पुलिसवालों से बोले-मैने बड़े-बड़े तीस मार खां देखे हैं..अच्छे-अच्छे उलट के चले गए यहां से..
Sep 12, 2022, 15:18 PM IST
मेरठ में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी का गुस्से वाला VIDEO सामने आया है. इसमें वह पुलिसकर्मी पर भड़के हुए हैं. कह रहे हैं, "देखो मैं कबड्डी खेलने का आदी हूं. मैं ट्रांसफर नहीं कराता किसी का, यहीं करता हूं. छाती पे पैर रखकर नाचता हूं. ये खाकी वर्दी वाले लोग हैं जो कानून नहीं जानते. न सिस्टम जानते हैं. हम भी अपने अधिकार जानते हैं..