Video: गद्देदार सीट चमचमाते कोच...मेरठ मेट्रो के कोच का हुआ अनावरण, खुश कर देगा अंदर का नजारा
Meerut Metro Video: गाजियाबाद दुहाई डिपो पर शनिवार को आरआरटीएस ने मेट्रो कोच का अनावरण किया. चमचमाते कोच से नजर नहीं हट रही थी और जब अंदर का नजारा देखा तो खूबसूरत कमाल की थी. कोच में लाल रंग की गद्देदार सीटें हैं और कोच वातानुकूलित हैं. जानकारी के मुताबिक मेरठ मेट्रोल मेरठ साउथ से मोदीपुरम तक 13 स्टेशनों के बीच चलेगी.