Vande Bharat Video: `रामराज` में मेरठ को मिला एक और तोहफा, BJP सांसद अरुण गोविल ने सुपरफास्ट ट्रेन की बताई खूबियां
Aug 30, 2024, 16:40 PM IST
Vande Bharat Video/पारस गोयल: आगामी 31 अगस्त को वंदे भारत ट्रेन का मेरठ से प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक आगाज होने जा रहा है. संभावित है खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. ऐसे में अब मेरठ वासी मात्र 7 घंटे में लग्जरी ट्रेन में लखनऊ तक जा सकेंगे. इसी को लेकर मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से ऑन स्क्रीन राम और सांसद अरुण गोविल भी बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा यह ट्रेन मेरठ की जनता के लिए विकसित ट्रेन साबित होगी. सांसद अरुण गोविल की माने तो चाहे वंदे भारत हो, रैपिड हो या फिर या फिर स्टेशन का कायाकल्प हो. हर तरफ से मेरठ की तस्वीर विकास की ओर बढ़ रही है.