Meerut News: मेरठ में महिला को मिली नई जिंदगी, 210 मिनट तक मशीन से धड़कता रहा दिल
Sep 14, 2022, 13:04 PM IST
Amazing Bypass Heart Surgery: मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को बायपास सर्जरी में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. यहां माइट्रल वाल्व को बदलने और ओपन हार्ट बायपास की सफल सर्जरी की गई. सर्जरी के दौरान पूरे 210 मिनट तक मरीज का दिल बंद रहा, लेकिन हाईटेक मशीनों से उसका दिल धड़कता रहा.