Meerut Police: दारोगा जी ने पुलिसकर्मियों संग सड़क पर बिखरी दाल उठाई, वीडियो देख लोग कर रहे तारीफ
Meerut Police Viral Video: खाकी के अत्याचार और धौंस दिखाने वाले वीडियो तो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन सब पुलिसवाले एक जैसे नहीं होते. मेरठ के परतापुर इलाके में जब एक शख्स का दाल का कट्टा फट गया और दाल सड़क पर काफी दूर तक बिखर गई. वहां से गुजर रहे क्षेत्रीय दारोग ने जब ये देखा तो उन्होंने ट्रैफिक रुकवाकर अन्य पुलिसकर्मियों के दाल तो सड़क से बंटोरा और उस शख्स के कट्टे में भरवाई. पुलिस के इस मददगार चेहरे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग तारीफ कर रहे हैं.