Meerut: रणजी खिलाड़ी पुलिसवालों को चप्पलों से पीटते दिखे, पहले खिलाड़ियों ने लगाया था पुलिसकर्मियों पर पीटने का आरोप
Meerut Brawl Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ में दो रणजी क्रिकेट खिलाड़ियों को कथित तौर पर पीटने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किए जाने के कुछ दिनों बाद इस घटना ने एक नया मोड़ ले लिया है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें क्रिकेटर पुलिसकर्मियों को चप्पलों से पीटते नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक शामली जिले के क्रिकेटर प्रशांत चौधरी और उनके साथी क्रिकेटर विनीत पंवार रणजी खिलाड़ी बताए जाते हैं. पुलिस वाहन को गलत तरीके से पार्क करने को लेकर दोनों खिलाड़ियों की एसआई और एसआई से कहासुनी हो गई थी. कहासुनी मारपीट में बदल गई और बाद में खिलाड़ियों की शिकायत पर दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था.