Meerut Lift Accident Video: मेरठ के नामी अस्पताल में धड़ाम से गिरी लिफ्ट, गर्भवती मां की गई जान
Thu, 05 Dec 2024-9:42 pm,
Meerut Life Accident Video: मेरठ के एक निजी हॉस्पिटल में बृहस्पतिवार को बड़ा हादसा हो गया. बताया जाता है कि लिफ्ट का पट्टा अचानक से टूट गया और लिफ्ट धड़ाम से नीचे आ गिरी. खबरों के मुताबिक, गर्भवती युवकी की गर्दन इसमें फंस गई और उसकी मौके पर दर्दनाक मौके पर मौत हो गई. लिफ्ट चार लोग सवार थे. देखें वीडियो.