Meerut Viral Video मेरठ में कार को कई किलोमीटर घसीटते ले गया ट्रक, चार कारसवारों की जिंदगी से खेला
Feb 13, 2023, 08:45 AM IST
Meerut Viral Video : मेरठ में कार ड्राइवर लगातार मदद को चीखता रहा, लेकिन नशेड़ी ड्राइवर की करतूत से उनकी जान पर बन आई. वो ट्रक से कार को कई किलोमीटर घसीटता रहा. कार में सवार चार लोगों की जिंदगी खतरे में रही. कई किलोमीटर दूर जाकर पुलिस ने रोका