Meerut Accident: बेकाबू होकर हवा में खिलौने की तरह उड़ गई SUV गाड़ी, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Oct 25, 2023, 15:13 PM IST
Meerut Accident CCTV Video: मेरठ में स्कार्पियो सवार शराबियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में फिल्मी स्टाइल में स्कॉर्पियो हाई स्पीड में आती है और पहले सड़क किनारे खड़े गुब्बारे वाले को उड़ाती है और उसके बाद पिक्चर के सीन की तरह जोरदार पलटी खाती है... इस पूरे हादसे में शराबियों को करतूत की वजह से एक व्यक्ति अपनी जान से हाथ धो बैठा है.