Thar Video: 12 लाख की थार पर लादी मिट्टी, फिर रांग साइड पर रफ्तार से दौड़ाता रहा रंगबाज
राहुल मिश्रा Fri, 29 Nov 2024-5:07 pm,
Meerut Video: मेरठ में एक थार गाड़ी पर मिट्टी डालकर स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह मामला मेरठ के मुंडाली क्षेत्र का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में UP-15 नंबर की गाड़ी, जिस पर "ठाकुर" लिखा हुआ है, युवक खेत में ले जाकर उसकी छत पर करीब 4 फुट मिट्टी डालता है. इसके बाद गाड़ी को रॉन्ग साइड और तेज रफ्तार में चलाते हुए स्टंट करता है.