Meerut: पालतू कुत्ता लापता होने पर मालिक ने ढूंढने वाले के लिए रखा ₹15000 का इनाम
Oct 07, 2022, 17:22 PM IST
15 Thousand Rupees Reward for Dog in Meerut: यह तो शायद हम सभी जानते हैं कि संसार में इंसान का सबसे पहला दोस्त कुत्ता था. और उसके बाद से इंसान और कुत्ते की दोस्ती और साथ आज तक चला आ रहा है. मेरठ में जिमखाना ग्राउंड के पास रहने वाले दिनेश का जब 8 साल का डॉगी लापता हो गया तो उन्होंने कुत्ते को ढूंढ कर लाने वाले के लिए ₹15000 का इनाम रख दिया है. बता दें कि 8 साल का अगस्त नाम का डॉगी 24 सितंबर को लापता हुआ था.