Meerut Murder Video:दिन निकलते ही महिला पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, पुलिस को किया था आगाह
Jun 07, 2023, 15:45 PM IST
Meerut Murder Video: मेरठ में दिनदहाड़े एक तलाकशुदा महिला की उसके ही घर के बाहर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार ये महिला 18 मई को IG ऑफिस मेरठ पर फरियाद लेकर आई थी. लेकिन, IG किसी कारणवश नहीं मिल सके. महिला वीडियो में साफ कहती दिख रही है कि उसका ससुर पीछा कर रहा है. उसका ससुर चाहता था कि वो मकान खाली करके चली जाए. इसलिए वो उसको गलियां देता था और घर से निकल जाने की धमकी देता था. Watch Video