Bhagalpur News: निर्दयी ने पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या के बाद शव के साथ हाइवे पर किया ऐसा काम, हैवान भी देखकर कांप जाए
Bhagalpur Crime News: बिहार के भागलपुर में नेशनल हाई-वे 80 पर एक युवक ने 2 बुजुर्गों की ईंट, लोहे की रॉड और जंजीर से पीट-पीटकर हत्या कर दी. NH-80 पर करीब आधे घंटे तक आरोपी मोहम्मद आजाद दोनों पर हमले करता रहा. हमले में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आरोपी ने पीट-पीटकर एक महिला को अधमरा कर दिया था. बाद में महिला की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद आरोपी ने शव को करीब 500 मीटर तक सड़क पर घसीटा। इसका वीडियो भी सामने आया है. घटना 15 अगस्त के दिन की बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.