Dehradun News: रूस से तुर्किये जा रहा देहरादून का अंकित लापता, परिजनों ने सरकार से लगाई इंसाफ की गुहार
Dehradun News: मर्चेंट नेवी में सेलर के तौर पर काम कर रहा देहरादून का अंकित सकलानी रूस से तुर्किये जाते हुए लापता हो गया. 10 दिन बाद भी जब अंकित के बारे में कोई जानकारी नहीं मिले तो अब देहरादून स्थित उसके परिजनों ने सरकार से अंकित का पता लगाने की गुहार लगाई है.