Met Gala 2023: वाइट पर्ल गाउन में परी जैसी दिख रही हैं आलिया भट्ट 100,000 मोतियों से बनाया गया ये ड्रेस
May 02, 2023, 14:54 PM IST
Alia Bhatt in Met Gala 2023: बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस बार मेट गाला में डेब्यू किया है. इस दौरान रेड कार्पेट पर क्यूट आलिया वाइट पर्ल गाउन में नज़र आई सबसे खास बात ये है कि आलिया का ये खूबसूरत वाइट पर्ल गाउन 100,000 मोतियों से ढकी है.आलिया एक दम परी जैसी लग रही है. आप भी देखिए...