मेट्रो में पड़ा मिर्गी का दौरा या नाटक, यात्री का वीडियो वायरल
Apr 20, 2023, 11:54 AM IST
Metro Viral Video : मेट्रो में सीट पाने के लिए लोग कौन-कौन से तरीके नहीं अपनाते. युवक ने ऐसा अनोखा तरीका अपनाया, जैसे उसे मिर्गी का दौरा पड़ा हो. आसपास की सारी महिलाएं सहम गईं. उसके लिए सीटें छोड़कर अलग भाग गईं. फिर युवक आराम से सीट पर बैठ गया. समझ नहीं आया नाटक था सच में उसे कुछ हुआ था.