जिन महिलाओं ने बच्चा नहीं जन्मा, उनमें किस तरह के कैंसर का खतरा ज्यादा- जानें एक्सपर्ट से
देश में ओवेरियन कैंसर का खतरा बढ़ा है.महिलाओं में कैंसर का तीसरा सबसे बड़ा खतरा है ये. इसके ज्यादा प्रारंभिक लक्षण नहीं है. हालांकि कंसल्टेंट पैथोलॉजिस्ट डॉ. पूजा त्रेहन का काहना है कि अचानक ज्यादा वजन घटे तो अलर्ट हो जाएं.
एक उम्र के बाद लगातार पेट फूलना भी खतरा है. उचित जांच से ही दूर कर सकते हैं खतरा.