तेलीबाग के माइकल जैक्सन ने सड़क पर डांस से मचाया बवाल, मून वॉक देखने को जुटी भीड़
Lucknow Video: यूपी की राजधानी लखनऊ के तेलीबाग में माइकल जैक्सन का बवाली डांस छाया रहा. तेलीबाग में डिवाइडर पर नाचा शख्स. रंग बिरंगे कपड़ों के साथ अजीबोगरीब डांस किया.पिंक जींस पहने लखनवी सड़क पर ड्रामा.ऐसी मून वॉक देख सब सड़क पर उसे देखते रहे.सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा डांस