माइकल जैक्सन को किया फेल, तुफानी डांस से सोशल मीडिया पर मची खलबली
May 29, 2023, 23:36 PM IST
इंटरनेट पर माइकल जैक्सन से भी बढ़िया डांस कर रहा यह व्यक्ति हर तरफ छाया हुआ है. माइकल जैक्सन की तरह डांस करने वाले इस शक्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हर तरफ यही चर्चा है कि कौन है, कहां रहता है यह आदमी. सोशल मीडिया पर लोगों ने इन्हें देसी माइकल जैक्सन नाम दे रहे हैं.