Barabanki: मेगा नाइट शो में मीका सिंह ने सावन में लगाई आग तो दमादम मस्त कलंदर पर खूब नचाया लोगों को
Oct 20, 2022, 11:05 AM IST
Mika Singh In Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में इन दिनों चल रहे देवा महोत्सव की गूंज चारों तरफ सुनाई पड़ रही है. देवा महोत्सव में कल मेगा नाइट शो में पंजाबी रॉकस्टार मीका सिंह ने अपने गीतों से जमकर धमाल मचाया. मीका सिंह ने एक के बाद एक धमाकेदार गाने गाकर अपने प्रशंसकों का मन मोह लिया. मीका सिंह के कार्यक्रम के दौरान पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। दर्शक मीका सिंह की एक झलक पाने और उनके गाने पर झूमने के लिए बेताब थे.