Watch Video: खनन माफिया ऐसे बना रहे SC और NGT के नियमों का मजाक, देखें वीडियो
Dec 01, 2022, 02:27 AM IST
उत्तर प्रदेश के जालौन में खनन माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. मानों उन्हें किसी का भी डर ही नहीं है. इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया है. जहां खनन माफिया सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं. आपको बता दें कि खनन माफिया जिला प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर करोड़ो का राजस्व चोरी कर रहे हैं. खास बात ये है कि राजस्व चोरी और अवैध खनन का ये खेल लगातार जारी है. इस काम में बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है. जानकारी के मुताबिक खनन माफिया और लोकेशन माफिया की मिली भगत से काम चल रहा है. इसके तहत सैकड़ो की संख्या में ओवरलोड ट्रक बिना रॉयल्टी के जिले से निकाले जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक कमिशनर झांसी आदर्श सिंह जालौन दौरे पर आए थे. जब उनसे अवैध खनन को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने चुप्पी साध ली. इसके बाद वह गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना हो गए. देखें वीडियो...