Hardoi: 15 मिनट में लापरवाह कर्मचारी का सस्पेंशन लेटर भजो, नहीं तो 16 मिनट में मैं तुम्हारा लेटर भेजता हूं`- गुस्से में फोन पर बोले योगी के मंत्री
Minister of State Dinesh Pratap Singh Viral Video: उत्तर प्रदेश में आलू किसानों की समस्याओं को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है तो सरकार समस्याओं के निराकरण की कोशिशों में जुटी है, लेकिन लापरवाह कर्मचारी सरकार के दावों और वादों की हवा निकालने में जुटे हैं. ऐसे में स्थलीय निरीक्षण करने आए उद्यान राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने एक कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण किया तो मौके पर मौजूद किसानों ने शिकायतों का अंबार लगा दिया और उद्यान विभाग का कर्मचारी भी ड्यूटी से नदारद मिला. इसके बाद मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने मौके पर से ही लखीमपुर के जिला उद्यान अधिकारी को फोन लगाया और कर्मचारी का सस्पेंशन लेटर मांगा. मंत्री ने कहा कि 15 मिनट के अंदर इस कर्मचारी का सस्पेंशन लेटर भेजो नहीं तो 16वें मिनट में मैं तुम्हारा सस्पेंशन लेटर भेजता हूं.