Watch Video: शिकायत मिलने पर मंडलीय अस्पताल पहुंचे BJP विधायक, कहा- `हम आ रहे हैं यैसी की तैसी करने...
Nov 08, 2022, 15:00 PM IST
मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल में अचानक बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्र पहुंचे. बताया जा रहा है कि विधायक महोदय काफी गुस्से में अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान विधायक रत्नाकर मिश्र ने चिकित्सा की बदहाल व्यवस्था पर अस्पताल कर्मियों की जमकर क्लास लगाई. विधायक ने कहा, ''मैंने कहा था ना कि हम आ रहे हैं, यैसी की तैसी करने. आक्रोशित विधायक ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को फोन लगाकर फार्मासिस्ट को बात करने के लिए मोबाइल पकड़ा दिया. इस दौरान वह सर, सर की रट लगाए रहा. डिप्टी सीएम की फटकार के बाद सांस के मरीज तकरीबन 75 साल के मरीज गुलाब चंद्र जायसवाल को अस्पताल में बेड मिल सका. देखें वीडियो...