Mirzapur News: मीरजापुर कैश वैन लूट का नया वीडियो, देखें वारदात से ठीक पहले लुटेरों ने क्या किया था
Mirzapur Cash Van Loot New CCTV Video: मीरजापुर ATM कैश वैन लूट मामले में घटना के हफ्ते भर नया सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गार्ड और अन्य चार लोगों पर फायरिंग से पहले लुटेरों ने क्या किया था. इस वीडियो में एक लुटेरा कुछ पल के लिए बगैर हेलमेट के भी दिखाई दिया है, जिससे उसकी पहचान हो सकती है.