मीरजापुर में बत्तखों को दाना नहीं मिला तो सड़क जाम किया!, देखें दिलचस्प VIDEO
Nov 11, 2022, 23:09 PM IST
आपने लोगों को जाम की वजह से सड़क पार करने में परेशान होते देखा होगा. लेकिन मीरजापुर में एक बड़ा ही दिलचस्प नजारा देखने को मिला. यहां बत्तख की एक टुकड़ी के नेशनल हाईवे पर आ जाने से यातायात रुक गया. बताया जाता है कि ये बत्तख दाना चुनने के लिए सड़क पर पहुंचे गए थे. एफसीआई गोदाम परिसर में दाना नहीं मिला तो नेशनल हाईवे से होकर नई मंजिल की ओर बढ़ने लगे. इस बीच उन्हें सड़क पर कुछ दाने नजर और वह उन्हें चुनने लगे. इससे आधे घंटे तक ट्रैफिक बाधित रहा. इससे लोगों को भले ही परेशानी हुई, लेकिन सब इस वाक्ये को देखकर मन ही मन खुश हो रहे थे. यह पूरा नजारा कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के पथरहिया रोड का है. यहां कमिश्नर कार्यालय के पास एफसीआई गोदाम स्थित है.