Garbage Disposal Plant: शहर में नहीं दिखेगा अब कूड़ा, जानिए कैसे हो रहा इसका निस्तारण..
Jul 11, 2022, 11:47 AM IST
Garbage Disposal Plant Mirzapur: अपने आस-पास के कूड़े से आप परेशान हो जाते होंगे. लेकिन जल्द ही आपके शहर से ये समस्या गायब हो जाएगी. दरअसल उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में एक कूड़ा निस्तारण प्लांट की शुरुआत कर दी गई है. इस प्लांट के शुरू हो जाने से जहां एक तरफ शहर को गंदगी से मुक्ति मिलेगी वहीं दूसरी तरफ कूड़े के इस प्लांट से ढेरों फायदे भी होंगे. देखिए ये खास रिपोर्ट...