Watch Video: तूने मुझे बुलाया शेरावालिए मैं आया मैं आया, पैरालाइज्ड पत्नी को लेकर पति पहुंचा माता दरबार
Oct 04, 2022, 04:45 AM IST
मीरजापुर के विंध्याचल धाम में शरदीय नवरात्रि का मेला चल रहा है. इस मेले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कानपुर से एक पति अपनी पैरालाइज्ड पत्नी को लेकर, मां विंध्यवासिनी का दर्शन कराने पहुंचा है. पत्नी के चल फिर न सकने से वो काफी परेसान थे, जिसके बाद उनकी ईओ नगर पालिका ने मदद की. उन्होंने अपने सरकारी गाड़ी से महिला को मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर पहुंचाया. देखें वीडियो...