Mirzapur News: सांप ने युवक को डसा तो दांत तोड़कर सांप को अस्पताल ले आया युवक, देखें अनोखा वीडियो
Mirzapur Trending Video: मिर्जापुर के मंडलीय अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक युवक एक कोबरा सांप को बोरे में बंद करके लाया और डॉक्टर के सामने रखते हुए बोला, इस सांप ने मुझे काटा, मुझे जल्दी से इंजेक्शन लगा दो. युवक सांप के दांत तोड़कर उसे अस्पताल लेकर आया था.