Seema Haider: चार बच्चों की मां सीमा हैदर पर मिथिलेश आंटी का नया हमला, सचिन को भी नहीं छोड़ा
Seema Haider Viral Video: मिथिलेश आंटी का सचिन मीणा और सीमा हैदर पर लगातार हमला जारी है. मिथिलेश भाभी ने कहा कि चार बच्चों की मां बनने के बाद किसे रोमांस का वक्त मिलता है. कोई रो रहा है, कोई खाना मांग रहा है. सचिन-सीमा के वीडियो का भी उसने खूब मजाक उड़ाया.