meerut viral video: मेरठ के अस्पताल में विधायक ने खुलेआम दिखाई दबंगई, सरेआम दे डाली धमकी
SP Leader Atul Pradhan: समाजवादी पार्टी से सरधना विधायक अतुल प्रधान ने गढ़ रोड़ स्थित न्यूटीमा हॉस्पिटल पर दोगुना बिल वसूलने का आरोप लगाकर हंगामा किया। विधायक को समझाने पहुंचे चिकित्सक से भी अतुल प्रधान की जमकर कहासुनी। हंगामा बढ़ने पर हॉस्पिटल स्टाफ ने संबंधित थाने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस कर्मियों के आने के बाद मामला शांत हुआ। हालांकि चिकित्सक की ओर से बिल में डिस्काउंट करने का वादा किया गया हैं।