मुगल सम्राट दाराशिकोह की कब्र की तलाश क्यों कर रही मोदी सरकार
Mar 28, 2023, 23:01 PM IST
मुगल सम्राट दाराशिकोह की कब्र की तलाश कर रही मोदी सरकार. दाराशिकोह अपने भाई औरंगजेब से अलग बेहद सहिष्णु और सभी धर्मों का सम्मान करने वाला था. उसने कई हिन्दू धर्म ग्रंथों का इस्लामिक भाषाओं में अनुवाद कराया. दाराशिकोह के बहाने उदार इस्लाम का चेहरा आगे करने की कोशिश है.