Viral Video: गंगा में आशिकी युवक को पड़ गई भारी, अचानक सबक सिखाने आ पहुंचे `बजरंगबली`
Viral Video: गंगा में युवक को युवती के साथ स्नान करते देख वहां एक बंदर आ गया और उसने लड़के पर हमला कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग कमेंट में लिख रहे हैं कि युवक आशिकी कर रहा था इसलिए बजरंगबली खुद उसे सबक सिखाने के लिए आ गए.