आवारा कुत्तों ने बंदर को नोच-नोचकर मार डाला, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
May 08, 2023, 16:36 PM IST
आवारा कुत्तों का आतंक एक बार देखने को मिल रहा है, दरअसल हरदोई में आवारा कुत्तों के हमले से एक बंदर की मौत हो है,जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी में देखें को कैद हो गई है,आप देख सकते हैं कि कैसे ये आवारा कुत्त्ते बंदर पर हमला कर रहे हैं वीडियो देख हर कोई हैरान हो गया है...