मैं नशे में टल्ली हो गया...ठेके पर बैठ बंदर ने खोली बोतल और पी गया गटा-गट
Jul 16, 2021, 12:36 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह शराब की बोतल का ढक्कन खोलता है और उसे मुंह से लगाकर पीने लगता है. ये वीडियो एक दुकान के अंदर का है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.