Monkey VIRAL VIDEO : सयाने बंदरों की फौज पर भारी पड़ा मेंढक, सबको दे दी पटखनी
Feb 17, 2023, 12:09 PM IST
Monkey Frog Jump Video : सयाने बंदरों की फौज पर एक मेंढक भारी पड़ गया और उसने सबको मात दे दी. दरअसल बड़े से मेंढक को तीन बंदरों ने घेर लिया, मेंढक के मुंह से खाना छीनना चाहते थे बंदर.बंदरों ने एक-एक करके खूब ताकत दिखाई पर मजबूत इरादे वाले मेंढक की ही जीत हुई.