Taj Mahal Video: ताजमहल में बंदरों का राज, वुजू करने वाली जगह को बनाया स्विमिंग पूल
Jul 21, 2022, 23:27 PM IST
ताजमहल में बंदरों का राज हो गया है. बंदरों ने वुजू करने की जगह को घेर रखा है. यहां बंदरों की संख्या हजारो में है. बंदरों की उछल-कूद के चलते पर्यटकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पर्यटकों का सामान छीनकर भाग जाते हैं. बंदरों के सामने पर्यटक असहाय नजर आते हैं.