UP के इस जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा बंदर! फिर वार्ड में किया ये
Jul 28, 2022, 09:27 AM IST
UP VIRAL VIDEO: कन्नौज जिला अस्पताल के वार्ड में बंदर की उछल कूद का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो एक तरफ लोगों को हंसा रहा है तो दूसरी तरफ अस्पताल प्रशासन के सुरक्षा दावों की भी पोल खोल रहा है.अस्पताल में मौजूद वार्ड नंबर 2 में एक बंदर उछल कूद करते देखा गया. वार्ड का दरवाजा बंद था. इसके अंदर, बंदर कैद दिखा और वह एक बेड से दूसरे बेड और खिड़की पर लोगों को डरा रहा था, जो लोगों के लिए हास्यप्रद भी है, लेकिन यह वीडियो मरीजों की सुरक्षा पर सवाल भी खड़े करता है. यदि वार्ड में उस दौरान कोई मरीज मौजूद होता तो उसकी जान पर आफत आ जाती.