Viral Video: बंदर के हाथ में आ गई कंप्यूटर तकनीक !, वीडियो जमकर हो रहा शेयर
Monkey Viral Video: बंदरों को वो सबकुछ करना पसंद होता है जो वो इंसानों को करते हुए देख लेते हैं. अब इस वीडियो में ही देख लीजिए एक बंदर को सरकारी ऑफिस में बाबू की कुर्सी खाली मिल गई. फिर क्या बंदर बाबू बन गए और कंप्यूटर चलाना शुरू कर दिया.