मोबाइल लेने के लिए बंदर ने दिखाई समझदारी, देखें कैसे इस शख्स से बार-बार कर रहा मनुहार!
Sep 17, 2021, 11:09 AM IST
बंदर अपनी शरारती हरकतों की वजह से पहचाने जाते हैं. मगर कुछ एक बार बंदर (Monkey) ऐसा काम भी कर देते हैं, जिसे देख लोग हैरत में पड़ जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर बंदर का एक बड़ा ही अनोखा वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. watch this video...