बंदर और कुत्ते का Kiss Of Love, देखें मजेदार Video
Jan 02, 2021, 17:09 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी घर की बालकनी पर खड़ा रहता है. उसी समय वहां बंदर आ जाते हैं. उनमें से एक बंदर उस डॉगी को प्यार से दुलारने लगता है. इस दौरान बंदर डॉगी को किस भी करता है. बंदर और डॉगी की इस वीडियो को भारतीय वन सेवा की अधिकारी Sudha Ramen ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है,"Friendship is beyond boundaries". आप भी देखें यह वीडियो...